FD कराने की सोच रहे हैं? ये 5 बैंक दे रहे सबसे ज्‍यादा ब्‍याज! 

13 APR 2024

By Business Team

अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो पांच बैंक एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं. 

भारतीय कस्‍टमर्स के बीच तीन साल की एफडी सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है. बैंक इस अवधि के दौरान ए‍क निश्चित इनकम देते हैं. 

यहां पांच ऐसे बैंक के बारे में बताया जा रहा है, जो 3 साल की एफडी पर 8.60 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं. 

एसबीएम बैंक अपने कस्‍टमर्स के तीन साल की एफडी पर 8.10 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है. 

डीसीबी बैंक 3 साल की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अधिकतम 8 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है. 

यस बैंक इस अवधि के दौरान अपने कस्‍टमर्स के अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्‍याज और सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. 

डॉयचे बैंक भी 3 साल की अवधि के लिए एफडी पर  7.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों इसी अवधि के लिए भी 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है. 

इंडसइंड बैंक 3 साल की एफडी पर ब्‍याज 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. 

बता दें लोग अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित करने के लिए एफडी जैसी जगहों पर निवेश करते हैं. 

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश करना एक निश्चित अवधि के लिए गारंटीड इनकम देती है.