Share Market में निवेश करने वालों के लिए आज बड़ा दिन है. दरअसल, एक साथ 5 कंपनियों के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए हैं.
Tata से लेकर Flair तक निवेशकों को कमाई का बेहतरीन मौका दे रही हैं. इनमें से सबसे बड़ा Tata Tech IPO है, जिसका साइज 3,042.51 करोड़ रुपये है.
टाटा के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये है और इसका लॉट साइज 30 शेयरों का तय किया गया है.
22 नवंबर को दूसरा आईपीओ 593 करोड़ रुपये का Flair Writing Industries का ओपन हुआ है.
फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये है और एक लॉट का साइज 49 शेयरों का रखा गया है.
तीसरा आईपीओ Gandhar Oil Refinery India का है, जो 500.69 करोड़ का इश्यू है.
प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने ये 160-169 रुपये तय किया है और इसका लॉट साइज 88 शेयरों का है.
Fedbank Financial का आईपीओ भी ओपन हो रहा है, इससे कंपनी 600.77 करोड़ रुपये जुटाएगी.
इश्यू का प्राइस बैंड 133 से 144 निर्धारित किया गया है और निवेशकों के लिए लॉट साइज 107 शेयरों का है.
पांचवां IPO एक SME सेगमेंट का है. इसका नाम Rocking Deals Circular Economy है.
21 करोड़ रुपये इश्यू साइज वाले इस आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 136-140 रुपये है और लॉट साइज 1000 शेयरों का है.
बुधवार को खुलने वाले इन पांचों आईपीओ में 24 नवंबर कर पैसा लगा सकेंगे और शेयर मार्केट में इनकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को निर्धारित है.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.