कम है बजट? फिकर नॉट... भारत के इन पांच शहरों में मिल जाएगा सस्‍ते में घर!

10 Jan 2024 

By Business Team

घर खरीदना आज के समय में भारत के कई शहरों में काफी महंगा हो चुका है.

दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक घर की कीमत कोविड के बाद दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है.

अगर आप भी घर खरीदने के बारे में प्‍लान कर रहे हैं तो यहां पांच ऐसे शहर बताए जा रहे हैं, जहां आप सस्‍ती कीमत में घर ले सकते हैं.

अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार अहमदाबाद 2023 में सबसे कीफायती कीमत में आवास प्रोवाइड कराया है, जिसका रेशियो 21 फीसदी रहा.

वहीं साल 2023 में कोलकाता 24 फीसदी रेशियो के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा है.

कीफायती कीमत पर घर प्रोवाइड करने के मामले में पुणे तीसरे स्‍थान पर और चेन्‍नई चौथे स्‍थान पर रहा है.

बेंगलुरु जैसी हाईटेक सिटी इस मामले में पांचवे नंबर पर रही है, जिसका रेशियो 26 फीसदी रहा है.

साल 2023 में सबसे महंगा घर मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में बिकी है. इसका रेशियो 50 फीसदी के पार रहा है.

इसके बाद हैदराबाद और दिल्‍ली एनसीआर में सबसे महंगे घर बिके हैं.

अगर आप भी यहां रहने का प्‍लान कर रहे हैं तो बजट के अनुसार घर का चयन कर सकते हैं.