क्‍यों आपको कभी नहीं होना चाहिए रिटायर? वजह जानकर कहेंगे- बात तो सही है! 

07 SEP 2024

By Business Team

अगर आप भी समय से पहले रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं तो रुकिए और इन वजहों को भी जान लीजिए कि आपको क्‍यों रिटायर नहीं होना चाहिए? 

अगर आप भी जल्दी रिटायर होना चाहते हैं या फिर रिटायरमेंट के बाद काम नहीं करना चाहते हैं तो आपको एक बार फिर सोचने की जरूरत है. 

आइए जानते हैं ऐसी 5 वजहें, जिन्हें जानने के बाद आपको भी लगेगा कि हमें कभी रिटायर नहीं होना चाहिए.

अगर आप काम से थक चुके हैं तो आपको एक लंबा ब्रेक लेना चाहिए, लेकिन जल्‍दी रिटायर हो जाते हैं और कुछ काम नहीं करते हैं तो आपको खालीपन लगना शुरू हो जाएगा. 

दूसरी वजह- अगर आप रिटायर हो जाते हैं और आपने रिटायरमेंट की प्‍लानिंग पहले से नहीं की है यानी आपने ज्‍यादा कॉपर्स नहीं जुटाया है तो भविष्‍य में दिक्‍कत आ सकती है. 

आपका पैसा जल्‍द खत्‍म हो सकता है. ऐसे में सही प्‍लानिंग करने के बाद ही रिटायर ले सकते हैं या फिर काम करना जारी रख सकते हैं ताकि रेगुलर इनकम आती रहे. 

तीसरी वजह- रिटायर हो जाने से बहुत से लोग सोशल इंटरेक्‍शन से दूर हो जाते हैं, जिसका असर उनकी हेल्‍थ पर भी होता है. जो लोग सोशल इंटरेक्शन में एक्टिव रहते हैं, उनकी हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है और उन्हें बात-बात पर जीवन बोझ नहीं लगता.

चौथी वजह- अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी कुछ काम करते हैं, हर रोज किसी ऑफिस जाते हैं या स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप हर नई चीज से अपडेट रहेंगे. 

वहीं अगर रिटायरमेंट लेने के बाद कोई काम नहीं करने पर आप नई चीजों से दूर तो होते ही हैं. साथ नए-नए फ्रॉड के जाल में भी फंस सकते हैं. 

पांचवीं वजह- रिटायरमेंट के बाद आप अपने शौक को भी काम बना सकते हैं, जिससे आपको किसी पर निर्भर भी नहीं होना पड़ेगा और आप अपने मन की चीजें कर पाएंगे.