16000 फीट पर उड़ा फ्लाइट का दरवाजा, फैली दहशत... एयरलाइन ने बंद किए 65 विमान

6 Jan 2024

By Business Team

अमेरिका के पोर्टलैंड में एक फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

फ्लाइट जब 16000 फीट पर उड़ रही थी तो उसी वक्‍त फ्लाइट का इमरजेंसी दरवाजा उखड़ गया और उड़ गया.

इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग पोर्टलैंड में हुई. इस विमान में 174 यात्री और छह क्रू मेंबर्स थे.  

दरवाजा उखड़ने के बाद सभी यात्रियों के बीच डर का माहौल था. हालांकि सभी को सेफ उतार लिया गया.

घटना के तुरंत बाद अलास्का एयरलाइंस के सीईओ बेन मिनिकुची ने यात्रियों और चालक दल के लिए अपनी चिंता व्यक्त की.

मिनिकुची ने कहा कि उड़ान 1282 पर रात की घंटना के बाद हमने 65 बोइंग 737-9 विमानों के बेड़े को अस्‍थायी तौर पर बंद कर दिया है.

उन्‍होंने कहा कि रखरखाव और सुरक्षा की जांच करने के बाद ही इन विमानों का वापस सेवा में लाया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन इसकी जांच कर रहे हैं.

बोइंग एयरप्लेन ने कहा कि हम इसके बारे में अभी और जानकारी जुटा रहे हैं.