फेस्टिव सीजन में शॉपिंग जोर पकड़ती है और कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त ऑफर देती हैं.
Credit: : Social Media
दिवाली और नवरात्रि के पर्व के मद्देनजर इस समय भी फ्लिपकार्ट समेत कई कंपनियों की सेल चल रही है, जिनमें कम दाम पर महंगे सामान बिक रहे हैं.
Credit: Social Media
Flipkart Big Billion Days Sale में 2,000 रुपये कीमत का सामान महज 200 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Credit: Social Media
Flipkart सेल में बिक रहे इन सामानों में हाउसहोल्ड आइटम्स के साथ ही कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर कई सामान शामिल हैं.
Credit: Social Media
सबसे पहले बात करते हैं सूट-साड़ियों की तो इन पर 80% तक की छूट चल रही है और 2,000 रुपये की साड़ी 249 रुपये में मिल रही है.
Credit: Social Media
जूतों पर भी भारी सेल चल रही है और Puma, Adidas समेत अन्य बड़े ब्रांड के शूज आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं. 4,000 रुपये कीमत का जूता 1100 रुपये में मिल रहा है.
Credit: Social Media
इस सेल में किचन में इस्तेमाल होने वाले आइट्मस पर भी गजब का डिस्काउंट मिल रहा है और इंडक्शन, मिक्सर-जूसर समेत अन्य चीजें आधी कीमत पर मिल रही हैं.
Credit: Social Media
बच्चों के लिए फ्लिपकार्ट की सेल में कपड़ों से लेकर खिलौने तक 80% डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं.
Credit: Social Media
इसके अलावा अगर आप इस फेस्टिव सीजन किसी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फिर अपने मन का उपहार 50-75% छूट पर खरीद सकते हैं.
Credit: Social Media