वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की.
परकला की शादी में किसी वीआईपी या नेता को न्यौता नहीं दिया गया, बल्कि इसमें चुनिंदा लोग शामिल हुए.
ब्राह्मण पंरपरा से हुई इस शादी की सभी जरूरी रस्में निर्मला सीतारमण के घर से ही पूरी की गईं.
बता दें वित्त मंत्री के दामाद गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोषी हैं, जो PMO में OSD के पद पर हैं. वे 2014 से यहां काम कर रहे हैं.
इस शादी में पहुंचे उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दिया परकला और प्रतीक को आशीर्वाद दिया.
समारोह के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहने हुए रस्में निभाती नजर आईं.
यहां बता दें सीतारमण की बेटी परकला जर्नलिज्म की पढ़ाई की है और फीचर राइटर हैं.
उनका जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली है.