ओडिशा पहुंचीं निर्मला सीतारमण... सिर पर उठाया कलश, देखें तस्वीरें

17 August 2023

By: Business Team

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) गुरुवार को ओडिशा पहुंची.

यहां पर उन्होंने 'मेरी माटी, मेरा देश' कैंपेन के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. 

इस दौरान वे स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरी की जन्मस्थली बिरहरेकृष्णपुर में अमृत कलश यात्रा में शामिल हुईं. 

यात्रा के दौरान वित्त मंत्री ने हाथों में कलश उठाया और वहां मौजूद लोगों से उसमें मिट्टी एकत्रित की. 

अपने हाथों में अमृत कलश पकड़े हुए निर्मला सीतारमण के साथ इस यात्रा में भारी भीड़ शामिल रही. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अमृत कलश यात्रा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे. 

ओडिशा दौरे के दौरान निर्मला सीतारमण ने प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में पहुंचकर माथा भी टेका. 

वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बडी बात कही.  

उन्होंने साल 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने का संकल्प लिया.