क्या मिडिल क्साल को मिलेगी राहत? वित्त मंत्री ने X यूजर को दिया ये जवाब

17 Nov 2024

By: Business Team

देश में महंगाई (Inflation) दर का आंकड़ा बढ़ा है और ये अब RBI के तय दायरे से बाहर चल रही है.

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को टैग करते मिडिल क्लास को राहत की मांग की.

एक्स यूजर ने लिखा, 'हम देश के लिए आपके प्रयासों की सराहना करते हैं. मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मध्यम वर्ग के लिए कुछ राहत प्रदान करने पर विचार करें.'

यूजर ने आगे लिखा कि मैं प्रक्रिया में शामिल तमाम चुनौतियों को समझता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक दिल से किया गया अनुरोध है.

इस ट्विटर (अब X) यूजर के सवाल पर वित्त मंत्री सीतारमण ने जो जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निर्मला सीतारमण ने लिखा कि आपके शब्दों और आपकी समझ के लिए धन्यवाद. मैं आपकी चिंता को समझती हूं और उसकी सराहना करती हूं.

उन्होंने आगे लिखा, ' PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार जवाबदेही वाली गवर्नमेंट है. हमारे लिए आपका इनपुट कीमती है.

 वित्त मंत्री के इस पोस्ट पर 1.4 हजार यूजर ने लोगों को लाइक किया है। इस पर 300 से ज्यादा यूजर ने कमेंट किया भी किया है।

बता दें कि 2024 के बजट में वेतनभोगी व्यक्तियों को कुछ राहत दी गई. न्यू टैक्स रिजीम में मानक कटौती को 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया.