वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट- 2024 में देश की इकोनॉमी के भविष्य को लेकर बात की.
निर्मला सीतारमण ने भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाले चार साल में यानी 2027-2028 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी.
इस आंकड़े के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे. बता दें फिलहाल, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है.
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बीते 10 साल में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
उन्होंने कहा कि साल 2014 में भारतीय नागरिकों के पास महज 15 करोड़ बैंक अकाउंट थे, जो कि अब तक बढ़कर 50 करोड़ से अधिक हो गए हैं.
इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत ने इस 10 साल की अवधि में 595 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी हासिल किया है.
Finance Minister ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में विकसित गुजरात रोडमैप 2047 को लॉन्च किया.
उन्होंने इस मौके पर कहा, 'भारत के लोगों ने कोविड-19 (Covid-19) के बाद की चुनौतियों का सामना किया और अर्थव्यवस्था में लचीलेपन को बनाए रखा.
गौरतलब है कि सरकार ने साल 2047 तक भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है.