टमाटर 40 लाख में 1Kg, 50 लाख में एक कप कॉफी... जानिए कहां है ये रेट
जीवित रहने के लिए भोजन सबसे बुनियादी आवश्यकता है. इसलिए हर देश की सरकार खाद्य महंगाई दर को काबू में रखने की कोशिश करती हैं.
दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां महंगाई ने तांडव मचा रखा है. ऐसा ही एक देश है वेनेजुएला जहां सबसे अधिक 471 फीसदी खाद्य महंगाई दर है.
अगर अमेरिकी डॉलर और वेनेजुएला की करेंसी बोलिवर की तुलना करें, तो एक US डॉलर की वैल्यू 2,724,370 बोलिवर है.
अगर कोई वेनेजुएला में एक किलो टमाटर खरीदता है तो 1.52 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. यानी 4,086,555 बोलिवर खर्च करने होंगे. वहीं, कॉफी के लिए करीब 50 लाख बोलिवर लगेंगे.
वेनेजुएला के अलावा सबसे अधिक खाद्य महंगाई दर लेबनान में है. यहां फूड इंफ्लेशन 350 फीसदी पर है.
अर्जेंटीना में भी महंगाई दर लोगों पर भारी पड़ रही है. वहां, खाद्य महंगाई दर 118 फीसदी पर है.
जिम्बाब्वे में भी महंगाई ने तांडव मचा रखा है. वहां खाद्य महंगाई दर 117 फीसदी पर है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में भी महंगाई लोगों पर भारी पड़ रही है. यहां खाद्य महंगाई दर 48.65 फीसदी पर है.
भारत में खाद्य महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से नीचे हैं. देश में खाद्य महंगाई दर 2.91 फीसदी पर है.