5 April, 2023 By: Business Team

आ गई अमीरों वाली लिस्ट... मुकेश अंबानी बने एशिया के नंबर-1 अमीर

Forbe's ने 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट जारी कर दी है और मुकेश अंबानी को एशिया का सबसे अमीर इंसान बताया गया है. 

Pic Credit: Getty Images

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दुनिया के टॉप-10 अमीरों की फोर्ब्स लिस्ट में नौंवे पायदान पर रखा गया है.

Pic Credit: Getty Images

65 वर्षीय अंबानी की नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है और 2022 में रिलायंस 100 अरब डॉलर से ज्यादा की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी.

Pic Credit: Getty Images

Mukesh Ambani माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से आगे बने हुए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

Reliance Industries के चेयरमैन अंबानी पिछले साल फोर्ब्स की रिच लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे.

Pic Credit: Getty Images

रिलायंस का कारोबार तेल, गैस, टेलीकॉम, रिटेल समेत अन्य सेक्टर्स में फैला हुआ है और मुकेश अंबानी के नेतृत्व में बिजनेस लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

रिच लिस्ट में इस साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद भारी नुकसान झेलने वाले भारतीय उद्योगपति Gautam Adani 24वें पायदान पर हैं.

Pic Credit: Getty Images

अंबानी से पहले अडानी ही एशिया के सबसे रईस इंसान थे, लेकिन इस साल उनकी नेटवर्थ में 60% की कमी आई और उनसे ये छिन गया.

Pic Credit: Getty Images

संपत्ति में अंतर की बात करें तो दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में बड़ा अंतर है. मुकेश अंबानी की दौलत गौतम अडानी से 36.2 अरब डॉलर ज्यादा है.

Pic Credit: Getty Images