वित्त आयोग के चेयरमैन बने ये अर्थशास्त्री... साल के आखिरी दिन नियुक्ति

31 Dec 2023

By: Business Team

केंद्र सरकार ने साल 2023 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को वित्त आयोग (Finance Commission) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.

नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरपर्सन अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) को 16वें वित्त आयोग की जिम्मेदारी दी गई है.

अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने अगस्त 2017 में नीति आयोग से अचानक बाहर निकलने की घोषणा की थी.  

उन्होंने साल 2015 में नीती आयोग में ये पद संभाला था, लेकिन दो साल के कार्यकाल के बाद इसे छोड़ दिया था.

नीति आयोग से निकलने के बाद फिहलाह वे कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं.

अब उन्हें सरकार की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, गौरतलब है कि हर पांच साल में एक वित्त आयोग का गठन किया जाता है.

इसका काम संघीय और राज्य सरकारों के बीच Tax के बंटवारे का को लेकर सलाह देने और पब्लिक फाइनेंस पर सिफारिशें देना है.

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने साल 2023 की शुरुआत में कहा था कि भारत 2026 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है.

उन्होंने कहा था कि भारत की जीडीपी साल 2026 में 5 ट्रिलियन डॉलर और इसके अगले ही साल 2027 में 5.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.