बेंगलुरु के इस कैफे में Coffee पीने पहुंचे पूर्व ब्रिटिश PM... पत्नी अक्षता भी साथ 

07 Nov 2024

By: Business Team

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी पत्नी के साथ भारत हैं.

बुधवार को जहां सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने परिवार समेत बेंगलुरु के जयनगर में स्थित नंजनगुड श्री राघवेंद्र स्वामी मठ में प्रार्थना की थी और दीपक जलाए थे.

तो वहीं इसके बाद ऋषि सुनक को बेंगलुरु के एक कैफे में देखा गया, जहां वो कॉफी काउंटर पर खड़े नजर आए.

Bengaluru साउथ में स्थित थर्ड वेव कैफे में उन्हें पत्नी Akshata Murthy के साथ स्पॉट किया गया.

कैफे में बैठकर पूर्व ब्रिटिश पीएम और उनकी पत्नी ने टेबल पर रखे मैन्यू में से अपनी पसंद की कॉफी ऑर्डर की.

ऋषी सुनक और अक्षता मूर्ति इस दौरान एक-दूसरे से बातें करते दिखे, तो कैफे में आस-पास बैठे लोगों का खुशी के साथ अभिवादन करते नजर आए.

कॉफी के साथ ही दोनों पति-पत्नी ने इस मशहूर कैफे की लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया. 

बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, Infosys के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं.

Rishi Sunak को अपने भारत दौरे के दौरान कई बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा चुका है.