अमीरों वाली नई लिस्ट... 74 साल की महिला का जलवा, टॉप पर अंबानी और अडानी

03 Sep 2024

By: Business Team

बीते दिनों हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List) जारी होने के बाद अब एक और अमीरों वाली लिस्ट जारी की गई है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं फॉर्च्यून इंडिया रिच लिस्ट (Fortune India Rich List 2024) की, जो सोमवार को जारी की गई.

फॉर्च्यून की इस लिस्ट के मुताबिक, भारतीय अमीरों की कुल नेटवर्थ 1.19 लाख करोड़ डॉलर (या करीब 99.86 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.

इस लिस्ट में 185 भारतीय रईसों को 'Dollar Billionaires' कैटेगरी में रखा गया है, जिनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा है.

Fortune Rich List में 125.15 अरब डॉलर के साथ रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पहले पायदान पर हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं, जिनकी नेटवर्थ 123.9 अरब डॉलर बताई गई है. तीसरे नंबर पर मिस्त्री फैमिली (43.47 अरब डॉलर) रखी गई है.

टॉप-10 अमीरों में ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) चौथे नंबर पर हैं और उनके पास 33.06 अरब डॉलर की संपत्ति है.

शिव नादर 32.85 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें, जबकि राधा किशन दमानी 30.31 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर हैं.

भारत के सातवें सबसे अमीर इंसान दिलीप संघवी (27.64 अरब डॉलर), जबकि आठवें नंबर पर Airtel के मालिक सुनील भारती मित्तल (27.54 अरब डॉलर) हैं.

लिस्ट में नौंवे सबसे अमीर भारतीय अजीम प्रेमजी (24.18 अरब डॉलर) और 10वें नंबर पर 20.76 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आदि गोदरेज को शामिल किया गया है.