29 Oct 2024
By Business Team
दिवाली पर अगर आप भी कुछ स्टॉक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट ने कुछ स्टॉक्स को लेकर सुझाव दिया है.
इन स्टॉक्स को आप दिवाली पर खरीद सकते हैं, जिसपर एक्सपर्ट ने कहा कि अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
HDFC सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक लिमिटेड, कैन फिन होम्स लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड और स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे चार शेयरों की एक सूची जारी की है.
एक्सपर्ट ने कहा कि ये साप्ताहिक तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और संवत 2081 में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं.
मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार को शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगा, जबकि प्री-ओपनिंग सत्र शाम 5:45 से 6 बजे के बीच होगा.
HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि 1,124 रुपये के डबल बॉटम सपोर्ट पर एक बुलिश कैंडल बनती है.
ब्रोकरेज ने कहा कि एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस 1,332 रुपये और 1,403 रुपये होगा.
वहीं करूर वैश्य बैंक 214-218 रुपये की खरीद रेंज और 249 रुपये का टारगेट रखा है. स्टाइलम इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस बैंड 2,560-2,690 रुपये है.
ब्रोकरेज ने कैन फिन होम्स को 850-860 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है, जिसमें स्टॉप लॉस 765 रुपये और लक्ष्य 960-1,040 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.