बीते दो दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए कई गुड न्यूज आई हैं.
सरकार द्वारा जारी किए गए जीडीपी... जीएसटी... पीएमआई के आंकड़े उम्मीदों से बेहतर आए हैं.
अब एक और बड़ी खुशखबरी आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन (Foxconn) की ओर से आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन छोड़कर ये कंपनी भारत में iPhone का निर्माण करने के लिए प्लांट लगाएगी.
Foxconn भारत में 13,600 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान बना रही है.
इस इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत फॉक्सकॉन कंपनी अपना प्लांट करीब 300 एकड़ के एरिया में लगाएगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्लांट के लिए जमीन का 30 फीसदी पैसा जमा भी किया जा चुका है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्लांट में अप्रैल 2024 से काम-काज शुरू हो जाएगा.
बता दें कॉन्ट्रेक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.