जुलाई में FPI का दनादन निवेश... बाजार में डाले ₹32000 करोड़!

04 Aug 2024

By: Business Team

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में लगातार भरोसा बढ़ रहा है और FPI इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता जा रहा है.

जुलाई महीने में तो एफपीआई ने भारतीय बाजारों पर जमकर प्यार लुटाया है और 32,365 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया है.  

डिपॉजिटरी के आंकड़ों पर नजर डालें, विदेशी इन्वेस्टर्स के निवेश का ये आंकड़ा, इससे पिछले जून महीने में बाजार में किए गए निवेश से भी ज्यादा है.  

जून में राजनीतिक स्थिरता और बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच एफपीआई ने शेयर बाजारों से  26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

हालांकि, इससे पहले विदेशी निवेशकों की बेरुखी देखने को मिल रही ही और देश में लोकसभा चुनावों के बीच निकासी का आंकड़ा काफी बढ़ गया था.

आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जारी असमंजस के बीच मई 2024 में FPI ने शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों द्वारा बॉन्ड मार्केट में किए गए निवेश का आंकड़ा 22,300 रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया है.

मार्केट एनालिस्टस की मानें तो नीतिगत सुधारों के जारी रहने की उम्मीद और बीते कुछ दिनों में तमाम कंपनियों के शानदार नतीजों से FPI भी उत्साहित हैं.

हालांकि, अगस्त महीने के शुरुआती कारोबारी दिनों में विदेशी निवेशकों ने जरूरी शेयर बाजारों से पैसे (करीब 1000 करोड़) निकाले हैं.