महीनेभर में निकाले ₹22000 करोड़... मई में भी FPI की बेरुखी जारी

27 May 2024

By Business Team

विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट (एफपीआई) भारतीय बाजारों से लगातार पैसे निकाल रहे हैं. उनकी बेरुखी मई में भी जारी है.

अप्रैल के मुकाबले मई में ये निकासी और भी तेज नजर आई और 24 मई तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 22 हजार करोड़ रुपये निकाल लिए.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह चीनी बाजार का आकर्षण बढ़ना है और वहां निवेशक अपना पैसा लगा रहे हैं.

इसके अलावा भारत और मॉरीशस के बीच हुई कर संधि में बदलाव की वजह से भी विदेशी निवेशकों की बेरुखी बढ़ी है और पैसे निकाले जाने का सिलसिला तेज हुआ है.

अमेरिकी बांड यील्ड में भी वृद्धि को लेकर निवेशक भारत के बाजार पर असर पड़ा है.

ये लगातार दूसरा महीना है, जबकि भारतीय बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जोरदार निकासी की है.

इससे पिछले महीने अप्रैल 2024 में भी विदेशी निवेशकों ने ताबड़तोड़ निकासी करते हुए 8700 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए थे.

हालांकि जनवरी,फरवरी और मार्च  में निवेशकों ने भारतीय बाजार में पर भरोसा जताया था और जमकर निवेश किया था. 

कुछ एक्सपर्टस कहना है आने वाले समय में एफपीआई (FPI) भारतीय बाजार पर फिर से भरोसा जता सकते हैं.