16 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय शेयर मार्केट (Stock Market India) में जारी गिरावट के चलते विदेशी निवेशक रुक नहीं पा रहे हैं.
FPI द्वारा भारतीय बाजारों से जमकर बिकवाली की जा रही है, मार्च महीने के पहले पखवाड़े का आंकड़ा चौंकाने वाला है.
दरअसल, शेयर मार्केट में गिरावट और ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच विदेशी निवेशकों ने महज 9 कारोबारी दिनों में बाजार से 30,000 करोड़ रुपये की निकासी की है.
इसके बाद इस साल 2025 में अब तक FPI की सेलिंग का आंकड़ा बढ़कर 1,42,616 करोड़ रुपये हो गया है.
इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बीते फरवरी महीने में कुल 34,574 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
वहीं जनवरी महीने की बात करें, तो आंकड़ा बहुत बड़ा है, जी हां, साल के पहले महीने में एफपीआई ने 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 793 करोड़ रुपये के शेयर FPI द्वारा बेचे गए, जबकि शुक्रवार को होली के चलते मार्केट क्लोज था.
अब शेयर बाजार की बात करें, तो इसमें लगभग छह महीने से लगातार सुस्ती देखने को मिल रही है और एफपीआई पैसे निकाल रहे हैं.
हालात ये हैं कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने हाई लेवल से करीब 15% टूट चुके हैं.
हालांकि, बीते शुक्रवार को राहत भरी बात ये रही कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने 1,724 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.