02 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है.
BSE Sensex और NSE Nifty संभलते नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ फरवरी में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 5% से ज्यादा टूट चुके हैं.
इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो यानी FPI की बेरुखी भी बढ़ती नजर आई है और भारतीय बाजारों से जमकर बिकवाली की गई है.
डिपॉजिटरी के आंकड़ों पर नजर डालें, तो एफपीआई ने फरवरी महीने में शेयर बाजारों से कुल 34,574 करोड़ रुपये की निकासी की है.
इससे पहले जनवरी में की गई बिकवाली का आंकड़ा मिलाकर देखें, तो दो महीने में विदेशी निवेशकों ने 1.12 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं.
बता दें कि विदेशी निवेशकों द्वारा साल 2025 के पहले महीने में कुल मिलाकर 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, US Dollar का मजबूत होना और वैश्विक अनिश्चितताएं बिकवाली बढ़ाने की जिम्मेदार हैं.
पीटीआई के मुताबिक, जियोजीत फाइनेंशियल के वी के विजयकुमार का कहना है कि भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन भी बिकवाली की एक वजह है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक न केवल शेयर बाजारों, बल्कि ऋण या बॉन्ड मार्केट से भी पैसे निकाल रहे हैं.