19 Jan 2025
By: Business Team
विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार के प्रति बेरुखी थमने का नाम नहीं ले रही है और FPI लगातार पैसे निकाल रहे हैं.
डिपॉजिटरी के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 1 जनवरी से 17 जनवरी के बीच ही एफपीआई ने 44,396 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
न केवल शेयर बाजार, बल्कि विदेशी निवेशकों ने बॉन्ड बाजार से लेकर अन्य सेगमेंट्स से भी जमकर निकासी की है.
इससे पहले दिसंबर 2024 महीने में FPI भारतीय बाजार पर बुलिश नजर आए थे और Stock Markets में 15,446 करोड़ रुपये डाले थे.
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में अब तक महज एक दिन ऐसा रहा है, जबकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर ब्रेक लगा नजर आया.
जी हां, इस महीने बीते 2 जनवरी को ही FPI ने खरीदारी की थी और बाकी के सभी दिन शेयर बाजार से निकासी की है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो FPIs की ताबड़तोड़ निकासी के लिए सबसे प्रमुख कारण डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी है.
भारतीय रुपये (Rupee) में गिरावट से विदेशी निवेशकों पर दबाव बना रही है, तो डॉलर इंडेक्स 109 पर पहुंचने से एफपीआई वहीं आकर्षित हो रहे हैं.
इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर भी विदेशी निवेशक बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं.