5 दिन में FPI ने निकाले 20000Cr... आखिर क्यों जारी है बेरुखी?

10 Nov 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) के प्रति विदेशी निवेशकों की बेरुखी जारी है और वे जमकर निकासी कर रहे हैं.

बीते सप्ताह महज पांच दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार से करीब 20,000 करोड़ रुपये निकाले हैं.

आंकड़े देखें तो FPIने 4 नवंबर से 8 नवंबर तक की अवधि में भारतीय शेयर बाजारों से 19,994 करोड़ रुपये की निकासी की है.

अब तक एफपीआई की बिकवाली के मामले में बीता अक्टूबर 2024 का महीना सबसे खराब साबित हुआ है और निवेशकों ने पैसे निकाले.

अक्टूबर में एफपीआई ने 94,017 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. जो विदेशी निवेशकों की अब तक की सबसे अधिक बिकवाली थी.

इससे पहले FPI का सबसे ज्यादा निकासी का आंकड़ा मार्ट 2020 का था, जब उन्होंने 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे.

आने वाले समय में एफपीआई की बिकवाली जारी रह सकती है. जियोजित फाइनेंशियल के चीफ स्ट्रेटजिक वीके विजयकुमार ने ये अनुमान जताया है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि FPI के भारतीय बाजारों से निकलने का एक प्रमुख कारण चीन (China) के प्रति उनका आकर्षण बढ़ना भी है.

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के जॉइंट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव की मानें तो चीन ने हाल ही में अपनी धीमी China Economy को बूस्ट देने के लिए कई उपाय किए हैं. इस समय चीन का मूल्यांकन आकर्षक है.