विदेशी निवेशकों की बेरुखी जारी... भारतीय बाजार से निकाले 28000 Cr

19 May 2024

By Business Team

भारत के बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का पैसे निकालने का सिलसिला जारी है और मई महीने में अबतक इन निवेशकों ने 28,200 करोड़ रुपये भारतीय शेयर बाजार से निकाले हैं. 

पीटीआई की रिपोर्ट में विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार से बाहर निकलने के तमाम कारण बताए जा रहे हैं, इनमें से एक इनका चीनी मार्केट की तरफ आकर्षित होना भी है.

पिछले महीने यानी अप्रैल के महीने में  भी  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 8700 करोड़ रुपये निकाले थे.

मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बांड यील्ड में लगातार वृद्धि की चिंताओं को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

इससे पहले विदेशी निवेशकों ने मार्च के महीने में 35,098 रुपये करोड़ और फरवरी के महीने 1539 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

एक तरफ जहां बाजार से इस साल कुल 26,000 करोड़ रुपये की निकासी की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ 45,000 रुपये बांड बाजार में निवेश किया गया है.

फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेशक वी के विजयकुमार के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद भारत के बाजार में बदलाव देखने को मिल सकता है.

विजयकुमार के अनुसार लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता आने के बाद फिर से भारी निवेश आएगा.

मोजोपीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया भी इस वित्त वर्ष में  FPI में बिकवाली की वजह लोकसभा चुनाव और बाजार मूल्यांकन काफी ऊंचा होना करार दे रहे हैं.