27 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखी और सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटे.
इस बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही. FPI ने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से जमकर पैसे निकाले.
स्टॉक मार्केट के आंकड़ों को देखें विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में अब तक 85,790 करोड़ रुपये निकाले हैं.
FPI निकासी का ये आंकड़ा मार्च 2020 में की गई 61,973 करोड़ रुपये की बिकवाली से भी ज्यादा बड़ा है.
जबकि, पिछले सितंबर महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों में जमकर पैसा लगाया था.
सितंबर 2024 में एफपीआई की ओर से शेयर बाजार में 57,724 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.
लेकिन करीब नौ महीनों का सबसे बड़ा निवेश सितंबर में करने बाद एफपीआई ने अक्टूबर में बेरुखी दिखाई है, जिससे FPI आउटफ्लो के मामले में ये सबसे बुरा महीना रहा.
विदेशी निवेशक के भारत के प्रति इस बेरुखी भरे व्यवहार के लिए कहीं न कहीं चीन भी जिम्मेदार है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटिजिक वी के विजयकुमार का कहना है कि चीन के प्रोत्साहन उपायों FPI वही के लिए आकर्षित हुए हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट में विजयकुमार के हवाले से कहा गया है कि चीनी शेयरों के सस्ते वैल्यूएशन के कारण बिकवाली बढ़ी है और हाल फिलहाल ये जारी रह सकती है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.