13 June, 2023
By: Business Team
फ्री में आधार अपडेट के लिए आज आखिरी मौका, कल से लगेंगे इतने चार्ज
अगर आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए तो डेमोग्राफिक अपडेशन जरूरी है.
आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI लगातार इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.
अगर आपने 10 सालों से आधार में कोई बदलाव नहीं किया है और किसी तरह के अपडेट जरूरी है तो उसे तुरंत करा लें.
फिलहाल UIDAI फ्री में अपडेशन सुविधा दे रही है. यानी इसके कोई पैसे नहीं लग रहे हैं.
फ्री अपडेशन के लिए लास्ट डेट 14 जून 2023 है. यानी आपके पास सिर्फ आज भऱ का समय है.
आधार कार्ड में कई बार नाम, जन्मतिथि में कुछ गलती रह जाती है, या फिर आपका एड्रेस बदल जाता है.
अधिक समय बीतने पर बायोमैट्रिक डिटेल्स भी चेंज हो जाते हैं. ऐसे में आधार का अपडेशन जरूरी है.
UIDAI ने लोगों की सहूलियत के लिए आधार कार्ड अपडेशन की सुविधा कुछ समय के लिए फ्री कर रखी है.
UIDAI के अनुसार, ऐसी डिटेल्स जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, वो फ्री में अपडेट हो रही हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
14 जून 2023 के बाद आधार में किसी भी तरह के अपडेट कराने के लिए 50 रुपये चार्ज के रूप में लगेंगे.
ये भी देखें
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट
दिल्ली-मुंबई से पटना तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह