01 Dec 2024
By: Business Team
आज से साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो गया है और ये कई बड़े बदलाव (Rule Change 1st December) लेकर आया है.
इस बीच दिसंबर 2024 का ये महीना कई जरूरी कामों के लिए डेडलाइन भी है, जिसमें आपके आधार (Aadhaar) से जुड़ा एक काम शामिल है.
जी हां हम बात कर रहे हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) के बारे में जिसकी डेडलाइन इसी महीने खत्म हो रही है.
UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तय की है, जो बेहद नजदीक है.
पहले इस काम को करने के लिए लास्ट डेट 14 सितंबर तय की गई थी, जिसे ऐन मौके पर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की इस तय डेडलाइन के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज देना होगा.
आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है, जिसे अभी भी myAadhaar Portal पर फ्री में करा सकते हैं.
यहां बता दें कि फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है. इनमें अगर आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना है, तो फिर आधार सेंटर जाना होगा.
आधार अपडेट करने का प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा.
होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें. इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्स पर टिक करें.
डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें, जो जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ में हों.