अंबानी के Jio World Plaza में आया ये विदेशी ब्रांड, लाखों के जूते-कपड़े

08 Oct 2023

By: Business Team

फ्रांस के फेमस फैशन ब्रांड Balenciaga की भारत में एंट्री हो गई है और कंपनी ने देश में अपना पहला स्टोर खोल लिया है. 

इस लग्जरी ब्रांड का पहला स्टोर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की Jio World Plaza में खोला गया है. 

ईशा अंबानी की अध्यक्षता वाले रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने Balenciaga के ब्रांडेड कपड़ों को भारत में पहुंचाने के लिए डील की है. 

जियो वर्ल्ड प्लाजा स्थित Balenciaga स्टोर में कपड़े, जूते, बैग, एक्सेसरीज, आईवियर समेत ज्वेलरी प्रोडक्ट्स मिलेंगे.  

इस ब्रांड के प्रोकट्स खासे महंगे होते हैं. जूते और सैंडिल जहां एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत में मिलते हैं, तो वहीं कपड़ों का दाम भी लाखों में होता है.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance ने मुंबई के बीकेसी में बीते दिनों जियो वर्ल्ड प्लाजा की ग्रांड ओपनिंग की. 

आम जनता के लिए खोले जाने से पहले लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड से कॉरपोरेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. 

देश के इस सबसे बड़े मॉल में बैलेंसियागा के अलावा Dior, Gucci, Louis Vuitton, Rolex जैसे करीब 20 ब्रांड मौजूद होंगे. 

इसके अलावा दुनिया और भी ब्रांड्स यहां आने वाले हैं. इस प्लाजा में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन भी हैं. 

मॉल को तैयार करने में दुनिया की बड़ी इंटरनेशनल आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस टीम का योगदान रहा है.