ब्रिटेन के पीएम सुनक से नरेंद्र मोदी की मुलाकात... बन गई ये बात!

By: Business Team

10 Sept 2023

भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. 

इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने UK-India के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. 

PM Modi और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में तेजी से काम करना जारी रखने पर सहमति जताई है.

भारत और ब्रिटेन के बीच में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चर्चा लंबे समय से चल रही है, FTA पर 12वें दौर की बातचीत 31 अगस्त को हुई थी. 

FTA भारत-ब्रिटेन के लिए खासा मायने रखता है, अब दोनों देशों के पीएम की सहमति के बाद इसे लेकर औपचारिक ऐलान का इंतजार है. 

भारत और ब्रिटेन के बीच अभी करीब 50 अरब डॉलर का ट्रेड चल रहा है, महत्वकांक्षी लक्ष्य 100 बिलियन डॉलर का है, जिसके लिए FTA जरूरी है. 

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट (PM Modi Tweet) कर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ बैठक के दौरान की तस्वीरें शेयर की. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में G-20 Summit के मौके पर पीएम ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा.' 

उन्होंने आगे लिखा कि हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की, भारत-ब्रिटेन एक टिकाऊ प्लानेट के लिए काम करते रहेंगे.