गगनयान मिशन चमकाएगा इन कंपनियों की किस्मत! अभी से दिखने लगा असर

27 Feb 2024

BY: Business Team

गगनयान मिशन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और PM Narendra Modi ने मंगलवार को स्पेस में जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट्स से दुनिया को मिलवाया.

ये भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के टेस्ट पायलट हैं, जो कि हजारों करोड़ रुपये के गगनयान मिशन में शामिल होंगे.

Gaganyan Mission की लागत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 9023 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

देश का ये मिशन इसलिए भी बेहद खास और अहम है, क्योंकि पहली बार भारत इंसानों के साथ स्पेस मिशन लॉन्च कर रहा है.

इसरो के इस मिशन में जिन कंपनियों ने अपना योगदान दिया है, उसमें Tata Group से लेकर Pushpak Aerospace तक शामिल हैं.

HAL के अलावा Tata एलेक्सी, लार्सन एंड टुब्रो, KCP Infra और पुष्पक एयरोस्पेस एंड डिफेंस ने इसमें रोल निभाया है.

मंगलवार को स्पेस जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के सामने आने के बाद इनमें से कई कंपनियों के शेयर तेजी से उछल गए.

एक ओर जहां HAL Share 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 3095 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं Larsen and Toubro स्टॉक भी करीब 1 फीसदी उछल गया.

जिस तरह से Chandrayaan-3 मिशन में शामिल कंपनियों को फायदा हुआ था, वैसे ही गगनयान मिशन में योगदान देने वाली कंपनियों की भी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.