₹529 वाले IPO से होगी तगड़ी कमाई? ग्रे मार्केट में अच्‍छे मुफाने का संकेत

07 Sep 2024

By Business Team

सोमवार को एक शेयर बाजार में एक और IPO की लिस्टिंग होने वाली है, जिसका प्राइस बैंड ₹529 है. 

यह IPO Gala Precision Engineering का है. इसके एक लॉट में 28 शेयरों को रखा गया है. 

एक लॉट खरीने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,812 रुपये लगाने थे. 

गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 सितंबर को खुले और 4 सितंबर को बंद हो गए. 

इस आईपीओ को कुल 201.41 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. जबकि रिटेल कैटेगरी में इसे 91.95 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. 

Gala Precision Engineering IPO का साइज कुल 167.93 करोड़ रुपये का था.

अगर कमाई की बात करें तो यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छे प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. 

इसके एक शेयर पर जीएमपी ₹245 का है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 46.31% प्रीमियम मिलेगा. 

इस हिसाब से गाला प्रीसिजन इंजीनियर‍िंग के शेयर 774 रुपये पर लिस्‍ट हो सकते हैं. 

नोट- किसी भी IPO या शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.