14 Nov 2024
By: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अमेरिका में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है.
Adani Group के चेयरमैन अरबपति गौतम अडानी ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर (अब X) पोस्ट के जरिए शेयर की है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बधाई दी.
इसके साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में अमेरिका में 10 अरब डॉलर या करीब 84000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान भी किया.
गौतम अडानी ने बताया कि Adani Group ये बड़ा इन्वेस्टमेंट अमेरिका में एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में किया जाएगा.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पोस्ट में ये जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इस निवेश के जरिए 15000 रोजगार पैदा करने का भी लक्ष्य है.
हालांकि, इन सेक्टर्स में किस तरह के प्रोजेक्ट्स में ये इन्वेस्टमेंट किया जाएगा, इस संबंध में विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है.
अडानी ग्रुप के 84000 करोड़ रुपये के इस US Plan का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है.
गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर तेजी के साथ 2826 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.