PAK शेयर बाजार की वैल्यू से ज्यादा अडानी की कमाई...कई देशों की GDP भी पिछड़ी
2022 में कमाई के मामले में Gautam Adani दुनिया के अन्य अरबपतियों से बहुत आगे रहे.
गौतम अडानी ने इस साल अपनी नेटवर्थ (Net Worth) में 33.80 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति जोड़ी है.
इतनी संपत्ति प्यूर्टो रिको और इक्वाडोर जैसे दुनिया कई देशों की नॉमिनल जीडीपी (GDP) से ज्यादा है.
अगर Adani को एक देश मानें, तो वे IMF 2021 अनुमान के मुताबिक, 64वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं.
उनकी संपत्ति होंडुरास-साइप्रस-कंबोडिया जैसे दुनिया के करीब 85 देशों की 2021 की GDP से ज्यादा है.
गौतम अडानी की इस साल की कमाई पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा है.
26 दिसंबर 2022 तक Pakistan शेयर बाजार का एमकैप करीब 28.41 अरब डॉलर रहा था.
60 साल के गौतम अडानी का कारोबार खाने के तेल से लेकर हवाई अड्डों तक फैला हुआ है.
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Gautam Adani की नेटवर्थ 122.8 अरब डॉलर है.
इतनी संपत्ति के साथ Gautam Adani टॉप-10 बिलेनियर्स लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.
गौतम अडानी की संपत्ति भारत के 563.50 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार का पांचवां हिस्सा है.
सोमवार 26 दिसंबर को महज एक दिन में Adani की नेटवर्थ में 6.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को औसतन 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.