फिर 100 अरब डॉलर क्लब में पहुंचे गौतम अडानी... 24 घंटे में इतनी बढ़ी नेटवर्थ

11 Sep 2024

By: Business Team

भारतीय अरबपति (Indian Billionaire) और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को लेकर बड़ी खबर आई है.

बीते दिनों संपत्ति में आई गिरावट के चलते गौतम अडानी 100 अरब डॉलर वाले क्लब से बाहर हो गए थे, लेकिन अब फिर से इस क्लब में वापसी की है.

ब्लूमबर्ग के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स पर नजर डालें, तो Gautam Adani Networth में आए उछाल से उनका कमबैक हुआ है.

बीते 24 घंटे में ही अडानी की संपत्ति 1.54 अरब डॉलर या करीब 12,928 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है.

इस इजाफे के साथ अब अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन की नेटवर्थ एक बार फिर 100 अरब डॉलर हो गई है.

इतनी नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में 15वें पायदान पर हैं.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस साल 2024 में अब तक अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में 15.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

अडानी के साथ ही लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी उछाल आया है और ये 111 अरब डॉलर हो गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani नेटवर्थ के मामले में दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं.