13 July 2024
By Business Team
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी कल रात राधिका मर्चेंट के साथ संपन्न हो गई.
इनकी शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई बड़े दिग्गज पहुंच हुए थे.
अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड हस्तियों ने तो रंग जमा दिया. रणवीर सिंह से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक अंबानी की शादी में जमकर डांस किया.
अनंत अंबानी के चाचा अनिल अंबानी भी अपने परिवार के साथ इस शादी में नजर आए और डांस किया.
इसके अलावा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी इस शादी में शामिल होने के लिए गए थे.
गौतम अडानी अपने पूरे परिवार के साथ शादी में नजर आए. वे अपने दोनों बेटे, बहू, पत्नी और एक नन्ही परी के साथ नजर आए.
अंबानी परिवार की ओर से अडानी ग्रुप के चेयरमैन का स्वागत किया गया.
वहीं सैमसंग कंपनी के मालिक Lee Kun-hee भी अपने पत्नी के साथ राधिका-अनंत के शादी में पहुंचे हुए थे.
मुकेश अंबानी ईशा, आकाश और श्लोका ने Lee Kun-hee के साथ पोज देते हुए दिखे.
वहीं इस शादी में अखिलेश यादव से लेकर ममता बनर्जी और लालू-तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे.