शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार... तो Adani के सभी 10 शेयरों ने लगा दी दौड़

07 Aug 2024

By: Business Team

शेयर बाजार में जारी तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया और बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने शानदार तेजी के साथ शुरुआत की.

BSE Sensex जहां 1000 अंक तक उछला, तो वहीं NSE Nifty भी 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया.

इस बीच Share Market में लिस्ट अरबपति गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

प्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Ent Share) 2.86% की तेजी के साथ 3151.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Adani Port का शेयर 3% चढ़कर 1538.50 रुपये पर, जबकि Adani Wilmar का स्टॉक 2.69% उछलकर 374.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

अडानी एनर्जी सॉल्युशंस 2.77% की बढ़त के साथ 1170 रुपये तक पहुंचा, तो वहीं Adani Green करीब 2% की तेजी के साथ 1791.95 रुपये पर पहुंच गया.

Adani Total Gas का शेयर भी 1% तेजी के साथ 882.90 रुपये पर, जबकि Adani Power Share 1% चढ़कर 704 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Gautam Adani की सीमेंट कंपनियों में ACC Share 2.20% चढ़कर 2394.20 रुपये और Ambuja Cement Share 3.43% तेजी के साथ 647 रुपये पर पहुंच गया.  

एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) में भी तेजी आई और ये 1.75% की छलांग लगाकर 210.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.