बिग बाजार को लेकर भिड़े अंबानी-अडानी!

सुपर मार्केट का नाम आते ही आज भी बिग बाजार शब्द सबसे पहले जुबां पर आ ही जाता है. 

कर्ज के जाल में फंसकर अब रिटेल सेक्टर की दिग्गज चेन बिकने की कगार पर पहुंच चुकी है. 

बिग बाजार वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण के लिए पहले रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी आगे थे.

अब एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी ने भी इसे खरीदने की रेस में जोरदार एंट्री मारी है.

बिग बाजार को अपना बनाने के लिए अब मुकाबला कांटे का हो गया है और अडानी-अंबानी में टक्कर है. 

अडानी-अंबानी जिस फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए भिड़ रहे हैं, वो भारी कर्ज में डूबी है.

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड पर अलग-अलग क्रेडिटर्स का भारी-भरकम 21,000 करोड़ रुपये बकाया है.

कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत किशोर बियाणी की फ्यूचर रिटेल को 33 लेनदारों से दावे मिले हैं.

अडानी-अंबानी के साथ कंपनी को खरीदने के लिए 13 दावेदार मैदान में हैं, जिन्होंने EOI दाखिल किए हैं.

गौतम अडानी की एंट्री के बाद से ही फ्यूचर रिटेल का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.

सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी FRL के शेयरों में 4.29% की तेजी देखने को मिली.