कोई नहीं टक्कर में...2022 में Gautam Adani अव्वल
साल 2022 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं और 2023 की तैयारियां शुरु हो गई हैं.
इस साल दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति Gautam Adani कमाई के मामले में टॉप पर रहे.
दुनिया के बड़े से बड़े अरबपति भी इस साल उतनी दौलत नहीं बना सके जितनी अडानी ने बनाई हैं.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 2022 में अब तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 49 अरब डॉलर बढ़ गई है.
ताबड़तोड़ कमाई कर उन्होंने अमीरों की लिस्ट में गेट्स-बफे और जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया.
इस साल Adani ने टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर नया मुकाम पाया.
फरवरी में वे रिलायंस चेयरमैन Mukesh Ambani को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने.
126 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं.
अडानी ने इस साल कई कीर्तिमान बनाए. इस बीच 2022 में वे एशिया में सबसे बिजी डीलमेकर रहे.
उन्होंने सीमेंट सेक्टर-मीडिया इंडस्ट्री में जोरदार एंट्री लेते हुए अपने कारोबार का विस्तार किया.
अंबुजा-ACC सीमेंट को खरीदकर अडानी भारत के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक बनकर उभरे.
जहां Adani की दौलत 49 अरब डॉलर बढ़ी, तो एलन मस्क को 115 अरब डॉलर का घाटा हुआ.
Adani Group की 7 कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं, जिन्होंने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया.