16 Jan, 2023
By: Business Team
गौतम अडानी की बहू परिधि को जानते हैं आप? करती हैं ये काम!
गौतम आडानी के बड़े बेटे करण अडानी की पत्नी का नाम परिधि अडानी है. फोटो: इंस्टाग्राम
गौतम अडानी के समधी सिरिल श्रॉफ देश के नामी कॉरपोरेट वकीलों में से एक हैं.
सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि और गौतम अडानी के बेटे करण अडानी की 2013 में शादी हुई थी.
फोटो: इंस्टाग्राम
जुलाई 2016 में करण अडानी और परिधि अडानी के घर एक बेटी का जन्म हुआ था. फोटो: इंस्टाग्राम
परिधि अडानी अपने पिता की फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास से जुड़ी हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
परिधि अडानी दिग्गज कॉरपोरेट घरानों, स्टार्टअप्स आदि को कानूनी सलाह देती हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
करण अडानी फिलहाल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट के सीईओ और डायरेक्टर हैं.
गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण और छोटे का जीत अडानी है. फोटो: इंस्टाग्राम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत अडानी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ डिजिटल लैब्स का कामकाज देख रहे हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
ये भी देखें
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट