25 May 2024
By Business Team
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को पिछले 24 घंटे में तगड़ा नुकसान हुआ है, जबकि अडानी को इतना ही फायदा हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये दुनिया की अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं.
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 114 अरब डॉलर हो चुकी है, जिन्हें पिछले 24 घंटे के दौरान 229 मिलियन डॉलर यानी 1901 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
वहीं भारत के दूसरे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने 24 घंटे के दौरान हजारों करोड़ की कमाई की है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी को पिछले 24 घंटे में 222 मिलियन डॉलर या 1843 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
अब भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की दौलत बढ़कर 109 अरब डॉलर हो चुकी है.
गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से एक पायदान नीचे हैं. गौतम अडानी 13वें पायदान पर हैं.
अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में नुकसान और मुनाफा, शुक्रवार को इनकी कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह से हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 0.44% गिरकर 2,959 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
वहीं गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.19% गिरकर 3,381 रुपये पर था.