29 Mar 2024
By Business Team
अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर ने गुजरात के मुंद्रा में एक नए प्लांट की शुरुआत की है.
अडानी की कंपनी ने अपनी ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट की पहली यूनिट की शुरुआत की है.
इसके शुरुआत के साथ ही अडानी ग्रुप पहली बार मेटल सेक्टर में अपने कारोबार की शुरुआत कर रही है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) पहले स्टेप में 0.5 एमटीपीए क्षमता वाला तांबा स्मेल्टर स्थापित करने के लिए करीब 1.2 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है.
दूसरे स्टेप में यह कंपनी 1 MTPA के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल प्लेस कस्टम स्मेल्टर बन जाएगा. इससे डायरेक्ट 2,000 और इनडायरेक्ट 5,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
Gautam Adani ने कहा कि कच्छ कॉपर की शुरुआत होने के साथ कंपनियों का अडानी पोर्टफोलियो न केवल मेटल सेक्टर में एंट्री ले रहा है.
बल्कि स्थायी और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर भारत की छलांग भी लगा रहा है. वहीं कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड की स्थापना पर भी काम कर रहा है.
कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड की स्थापना से एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन में ट्यूब की आवश्यकता पूरी होगी.
गौरतलब है कि भारत तांबे का उत्पादन करने की अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार करने में चीन और अन्य देशों में शामिल हो गया है.
एएनजेड बैंकिंग ग्रुप की कमोडिटी स्टैटेजिस्ट सोनी कुमारी ने कहा कि भारत में तांबे का आयात 2024 में 2 मिलियन टन तक बढ़ सकता है, जो इस साल अनुमानित 1.3 मिलियन टन है.