29 December 2022 By: Business Team

PM मोदी की वजह से आप कामयाब? Gautam Adani ने दिया ये जवाब

दुनिया के सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी ने आलोचकों को करार जवाब दिया है. 

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल पर खुलकर अपनी राय रखी कि क्या उनकी कामयाबी के पीछे PM Modi हैं. 

उनसे सवाल किया गया था कि आप आलोचकों से क्या कहेंगे? जो कहते हैं आप प्रधानमंत्री की वजह से कामयाब हैं.

इस सवाल के जवाब में गौतम अडानी ने कहा, 'मेरी ये सफलता किसी एक सरकार की वजह से बिल्कुल भी नहीं है. 

अडानी ने कहा, पीएम मोदी और मैं एक ही प्रदेश से हैं, इसलिए मुझपर निराधार आरोप लगाना आसान हो जाता है. 

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में अपने कारोबारी सफर की शुरुआत के बारे में बताया. 

गौतम अडानी ने कहा, राजीव गांधी ने जब एग्जिम पॉलिसी को बढ़ावा दिया तब मेरा एक्सपोर्ट हाउस शुरू हुआ.

उन्होंने खुलकर कहा कि अगर राजीव गांधी न होते तो मेरे कॉरपोरेट सफर की शुरुआत ऐसी न होती. 

मुझे दूसरा मौका 1991 में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह द्वारा किए गए आर्थिक सुधार के दौरान मिला. 

तीसरा गुजरात में 1995 में केशुभाई पटेल सरकार के दौरान मुझे मुंडरा पर पहला पोर्ट बनाने का मौका मिला. 

चौथा मौका 2001 में गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रोथ विजन के चलते मिला और उद्योग-रोजगार में तेजी आई. 

गौतम अडानी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही चीज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे खिलाफ ऐसा बोला जाता है. ये सब पूरी तरह से निराधार है.

Adani के मुताबिक, हमारी सफलता किसी एक के कारण नहीं, बल्कि 3 दशक में कई सरकारों से जुड़ी है.

पीएम मोदी के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा, उनकी नीतियों ने हर भारतीय की जिदंगी में बदलाव किया है.