31 Dec 2024
By: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अडानी विल्मर (Adani Wilmar) से अपने हाथ खींचने का ऐलान किया है.
इसका असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर दिखा और खराब शुरुआत के बाद अचानक अडानी विल्मर का शेयर 8% के आस-पास तक टूट गया.
यहां बता दें कि अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) ने बड़ा ऐलान करते हुए अडानी विल्मर ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.
Adani Wilmar में अपने स्टेक्स की सेलिंग करने के बाद कंपनी की तैयारी 'कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर' में इन्वेस्टमेंट करेगी.
अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा 30 दिसंबर को इसकी घोषणा की गई है, जिसके बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को खूब फिसले.
कंपनी के मुताबिक, वो अडानी विल्मर में अपनी 44% हिस्सेदारी बेचेगी. इस डील के 2 अरब डॉलर से ज्यादा में होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अडानी विल्मर का शेयर 310 रुपये पर ओपन हुआ था, और 303.10 रुपये तक फिसला गया था.
शेयर में अचानक आई इस गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है और ये घटकर 39,810 करोड़ रुपये रह गया है.
बता दें कि अडानी विल्मर की स्थापना 1999 में हुई थी और यह फॉर्च्यून ब्रांड से एडिबल ऑयल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.