गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे करण और जीत अडानी हैं.
बड़े बेटे करण अडानी की शादी परिधि अडानी से साल 2013 में हुई थी.
करण और परिधि अडानी साल 2016 में एक बेटी के माता-पिता बने थे.
करण अडानी फिलहाल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट के CEO हैं.
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी पोर्ट और डिजिटल लैब्स का कारोबार संभाल रहे हैं.
गौतम अडानी हफ्ते में चार दिन अपने अहमदाबाद के घर में परिवार के साथ बिताते हैं.
गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'लंच टाइम में फैमिली मेंबर डाइनिंग रूम में मौजूद होते हैं.'
गौतम अडानी अपने परिवार को पूरा वक्त देते हैं. सुबह वो अपनी नातिन के साथ गपशप करते हैं.