24 Nov 2024
By: Business Team
अमेरिका में जांच और रिश्वतखोरी के आरोपों ने भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें बढ़ाई हैं.
अमेरिकी न्याय विभाग और SEC ने अडानी और उनके भतीजे समेत 7 लोगों पर ये आरोप लगाए हैं.
इसके साथ ही US सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन की ओर से गौतम अडानी और सागर अडानी को समन भेज 21 दिन में जवाब मांगा है.
गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे आरोपों के बीच केन्या (Kenya) ने उनकी कंपनी के साथ की गई दो डील्स को रद्द कर दिया.
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने बीते दिनों भारतीय बिजनेस ग्रुप Adani Group के साथ प्रस्तावित सभी समझौते रद्द करने की घोषणा की थी.
इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल थीं और ये प्रस्तावित डील क्रमश: $736 मिलियन और $1.8 बिलियन की थी.
केन्या के समझौता रद्द करने के बाद अब इस मामले में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की ओर से बड़ा बयान आया है.
रॉयटर्स के मुताबिक, Adani Energy Solutions ने कहा है कि केन्या एनर्जी डील के रद्द होने से कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने कहा कि केन्या में किसी हवाई अड्डे के संबंध में कोई बाध्यकारी करार नहीं किया गया है.
गौतम अडानी की कंपनी की ओर से कहा गया कि केन्या द्वारा ट्रांसमिशन लाइन प्रोडेक्ट रद्द करने के लिए उसे स्टॉक एक्सचेंज रूल के तहत कोई रेग्युलेटरी डिस्क्लोजर देने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि केन्या सरकार ने अडानी ग्रुप से डील रद्द करने का फैसला अमेरिका में Gautam Adani की कंपनी पर लगाए गए आरोपों के ठीक बाद लिया था.