Adani ने ₹1900 करोड़ में खरीदी ये कंपनी... इस सेक्टर में बढ़ेगा दबदबा

16 May 2024

By: Business Team

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार करने पर फोकस कर रहे हैं.

अब अडानी ग्रुप के चेयरमैन की झोली में एक और कंपनी आ गई है और ये डील 1900 करोड़ रुपये में पूरी हुई है.

गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों शामिल अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने Essar Transco के महान-सीपत ट्रांसमिशन एसेट्स का अधिग्रहण कर लिया है.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) की ओर से बताया गया कि जरूरी नियामकीय व अन्य मंजूरियां हासिल करने के बाद एस्सार ट्रांसको में 100% हिस्सेदारी ले ली गई है.

गुरुवार को गौतम अडानी की कंपनी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि यह अधिग्रहण जून 2022 में किए गए समझौतों को आगे बढ़ाते हुए किया गया है.

फाइलिंग में बताया गया कि एस्सार ट्रांसको के महान-सीपत ट्रांसमिशन एसेट्स का अधिग्रहण AESL की पूर्णस्वामित्व वाली सब्सिडियरी अडानी ट्रांसमिशन स्टेप टू लिमिटेड ने किया है.

गौतम अडानी की इस नई खरीदारी की खबर आने के बाद कंपनी के शेयर भी रफ्तार पकड़ने लगा और मार्केट क्लोज होने पर ये 1.21% चढ़कर 1,034 रुपये पर क्लोज हुआ.

अडानी ग्रुप की 1.15 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली Adani Energy Solutions के शेयर पर कल भी असर देखने को मिल सकता है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.