गौतम अडानी की कंपनी ने जुटाए ₹4200Cr... जानिए कहां होंगे खर्च?

17 Oct 2024

By: Business Team

भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर या करीब 4,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent) ने ये बड़ी रकम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP के जरिए जुटाई है.

क्यूआईपी के जरिए अडानी की कंपनी ने कुल 1,41,79,608 इक्विटी शेयरों को  2,962 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आवंटित किया था.

इसकी शुरुआत बीते 9 अक्टूबर से हुई थी और 15 अक्टूबर को ये बंद हुआ. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है.

गुरुवार को कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि Adani Enterprises ने क्यूआईपी को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

इसमें कहा गया कि इस QIP को निवेशकों को जबर्दस्त रिस्पांस मिला और ये अपने साइज से 4.2 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ.  

क्यूआईपी के जरिए जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च, कर्ज के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

यहां बता दें कि QIP शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के लिए मार्केट से पूंजी जुटाने का एक साधन ही होता है.

इसमें में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB शामिल होते हैं, जिनमें पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, शेड्युल्ड कमर्शियल बैंक, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां, FPI-FII शामिल होते हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज के क्यूआईपी के जरिए इतनी बड़ी रकम जुटाने का असर शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.