09 Jan 2025
By: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) को लेकर बड़ी खबर आई है.
S&P Global कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी एसेसमेंट (CSA) 2024 लिस्ट में इसे टॉप-10 में शामिल किया गया है.
अडानी की कंपनी की ओर से कहा गया कि APSEZ का स्कोर बीते साल के मुकाबले 3 अंक सुधरा है और 100 में से 68 हो गया है.
इसके साथ ही संबंधित सेक्टर में अडानी पोर्ट्स 97वें पर्सेंटाइल पर है, जो 2023 में 96वें पर्सेंटाइल था.
एलारा कैपिटल के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स के FY30 तक भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी 33% तक बढ़ाने का अनुमान है.
एस एंड पी ग्लोबल की इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल होने की खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है.
बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के बीच Adani Ports Share 1.87% टूटकर 1152 रुपये पर बंद हुआ था.
अडानी पोर्ट्स शेयर का मार्केट कैप 2.49 लाख करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई 1621.40 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.