01 Apr 2024
BY: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का तेल से लेकर पोर्ट और सीमेंट सेक्टर तक फैला हुआ है.
Adani Group की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और इनमें शामिल अडानी पोर्ट (Adani Port) का शेयर कमाल कर रहा है.
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी की Adani Port Stock भी तेजी से भागा और 52 वीक के हाई लेवल पर जा पहुंचा.
2.98 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली अडानी पोर्ट का शेयर 1356.80 रुपये पर ओपन हुआ था और 1378 रुपये पर क्लोज हुआ.
दिन के कारोबार के दौरान Adani Port Share ने 1381.75 रुपये का स्तर छुआ, जो इसका 52 वीक का हाई लेवल है.
अगर रिटर्न की बात करें तो ये अडानी स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं और एक साल में 119.50 फीसदी का रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा डबल किया है.
बीते छह महीने में इस शेयर ने 66 फीसदी, तो वहीं पिछले पांच सालों में अडानी पोर्ट के शेयर ने 256 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
इस साल 2024 में अब तक यानी बीते 3 महीनों में कंपनी का शेयर 30.99 फीसदी चढ़ा है और निवेशकों का जमकर फायदा कराया है.
APSEZ के एमडी करण अडानी का कहना है Adani Port को पहले 100MMT सालाना कार्गो थ्रूपुट हासिल करने में 14 साल लग गए थे.
लेकिन दूसरे और तीसरे 100 MMT थ्रूपुट को अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने क्रमश: 5 साल और 3 साल में ही हासिल कर लिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)