अडानी ने किसे बेच दिए दो कंपनियों के शेयर?... एक अरब डॉलर में डील!

अडानी ने किसे बेच दिए दो कंपनियों के शेयर?... एक अरब डॉलर में डील!

BY: Business Team

Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचे हैं. 

इन दोनों कंपनियों के शेयर ब्लॉक डील के जरिए 1 अरब डॉलर या 8,300 करोड़ रुपये में हुई. 

जिन कंपनियों के स्टॉक्स बेचे गए, उनमें फ्लैगशिप फर्म अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन शामिल है. 

US स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म GQG Partners समेत अन्य निवेशकों ने ये शेयर खरीदे हैं. 

बता दें जीक्यूजी पार्टनर का अडानी के शेयरों में ये तीसरा निवेश है, इससे पहले मार्च और मई में कंपनी ने निवेश किया था. 

मार्च में GQG के राजीव जैन ने Adani Firms में 15,446 करोड़ निवेश किया औऱ फिर मई में इसे 10% बढ़ाया था. 

इस ब्लॉक डील के जरिए Adani Ent के 1.8 करोड़ शेयर बेचे गए, जो 1.6% हिस्सेदारी होती है.

वहीं Adani Green के 3.52 करोड़ शेयरों की डील की गई, ये आंकड़ा कंपनी में 2.2% हिस्सेदार बनाता है.

हालांकि, बुधवार को हुई इस ब्लॉक डील में GQG के अलावा अन्य इन्वेस्टर्स के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है.